2019 में मिली जीत के बाद, आज पहली बार बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। जिसका नेतृत्व बि जे पी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे थे। तथा बैठक में बीजेपी के सारे शीर्ष नेतृत्व मौजूद थे। वहां मंच पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, तथा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने सारे सांसदों को कुछ संदेश भी दिया।
जिसमें उन्होंने अपने कुछ सांसदों को जमकर फटकार लगाया। तथा कुछ सांसदों का सराहना भी किया। उन्होंने उस दौरान बिहार के जमुई संसदीय क्षेत्र के एलजेपी के सांसद चिराग पासवान का काफी प्रशंसा किया। उन्होंने उनकी प्रशंसा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी के सांसदों को उनसे कुछ सिखना चाहिए। उनसे सिखना चाहिए कि कैसे सदन में तैयारी करके आते हैं। कैसे संसद में अपने महत्वपूर्ण बातों को रखते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि रामविलास पासवान के पुत्र एवं सांसद चिराग पासवान किस तरह अपने क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। तथा उन्होंने यह बात भी बताया कि किस तरह किसी भी महत्वपूर्ण बिल पे जब चर्चा हो तो वहां रहकर उसमे अपना महत्वपूर्ण सुझाव देना चाहिए। यहां भी बिहार के युवा सांसद चिराग पासवान से सीखने की बहुत सुंदर बात है।