बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों का चोरी किया

बिहार के मुजफ्फरपुर में हाल ही के दिनों में चोरी और अपराध की घटनाएं काफी ज्यादा हो रही है. प्रशासन भी इस पर लगाम लगाने में सफलता हासिल नहीं किया है. सरकार भी इस तरह की घटना पर ध्यान नहीं देती है. पिछले 3 सालों में मुजफ्फरपुर में अपराधियों में दिनदहाड़े गोली मारकर कितने व्यक्ति की हत्या कर दिया है लेकिन सरकार और प्रशासन हाथ पर हाथ पकड़ कर बैठी हुई है

घटना कल घटी है बिहार के मुजफ्फरपुर के सरया के पास बरौलिया पेट्रोल पंप क्या के पास एक किराना दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और लाखों का चावल पिकअप पर ले गये . चोरों की हिम्मत इतना ज्यादा हो गई है कि पिकअप लेकर आते हैं और पिक अप मैं सामान ले जाते हैं चोरी करने के बाद. प्रशासन को भनक तक नहीं लगती है. आसपास के पास के लोग भी डर के मारे कुछ भी नहीं बोलते है.

दुकान का मालिक रामनरेश ठाकुर का परिवार काफी सदमा मे है क्यों ना हो जिसके दुकान से लाखों का सामान चोरी हो चुका है. वह परिवार दुख में तो जरूर होगा जिसके दुकान से लाखों का सामान चोरी हो चुका है. दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी है.

जब दुकानदार सुबह दुकान पर गया तब दुकानदार को मालूम चला उसके दुकान से लाखों का चावल गायब है. आसपास में पूछा तो मालूम चला कि रात के समय एक पिक अप यहां आया था और इसी रास्ते से गाया है.

अब देखना है कि प्रशासन अगला कदम क्या होता है. प्रशासन चोरी रोकने में लगा लगाता है कि नहीं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply