भारत के शहरों और राज्यों के लिए बारिश और मौसम की चेतावनी- 11 जुलाई, 2019

भारत के शहरों और राज्यों के लिए बारिश और मौसम की चेतावनी- 11 जुलाई, 2019

झारखंड के लिए मौसमी चेतावनी

बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची और साहिबगंज सहित झारखंड के अधिकांश इलाकों में अगले 08 से 12 घंटों के दौरान मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी भागों में कई स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश बौछारें पड़ सकती है जबकि अन्य हिस्से जैसे आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झाँसी, ज्योतिबा फुले नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कांशीराम नगर, कौशाम्बी, खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, महामाया नगर, महोबा, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही), शाहजहाँपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात की आशंका है।

बिहार के लिए मौसमी चेतावनी

बिहार के अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगवानी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर , पशिमी चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सरन, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली समेत अधिकांश जिलों में अगले 24 से 36 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश तथा कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। इसके कारण राज्य के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां बनने की भी आशंका है।

पश्चिम बंगाल के लिए मौसमी चेतावनी

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार, बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, हुगली, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, कूच बिहार, मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया और उत्तर दिनाजपुर के ज्यादातर स्थानों पर अगले 18-24 घंटों के दौरान गरज के साथ रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
अपना न्यूज,
मुजफ्फरपुर बिहार

About The Author

Related posts

Leave a Reply