26 दिन में वापस बने मेयर सरेश कुमार।

26 दिन में वापस बने मेयर सरेश कुमार।

 

  1. एक महिना के ही अंडर फिर बने सरेश कुमार मेयर। उन्होंने बहुत मेहनत कर अपने आप को इस स्थान पर ला कर खरा किया है। सरेश कुमार ने अच्छे अंको से विपछ को पीछे छोड़ आगे खुद को किया हैं। सरेश कुमार के पक्ष मे 27 अंक आए हैं, जबकि उनके विरोधी राकेश कुमार को 22 अंक आए हैं। 5अंको से जित करके सरेश कुमार ने अपनी कुर्सी को वापस दूसरे से छिन लिया है। सभी लोग खुशी से बहुत पटाखे भी जलाए, और फिर से सुरेश कुमार का मेयर के रूप में स्वागत किया। पहले तो राकेश कुमार का पलला भारी लग रहा था, पर जब वोट गिना गया तो नितिश कुमार के पक्ष में आया। पर फिर वोटिंग से नतिजा पुरी तरह से  बदल गया। करीब तीन घंटे तक ये वोटिंग का काम चलता रहा फिर कुछ देर ये सब चलने के बाद डीयम साह निवारची पदाधिकारी जी आलोक रंजन ने अपना बिचार रखा की सरेश कुमार ने 5अंको से वोटिंग जित लिया और अभिभावको ने उनको  मेयर के रूप में घोषित किया है,और तो और  फिर उनसे शपथ भी दिलवाई गई हैं। सभी लोग बहुत ज्यादा ही खुश हो गए हैं। जब वह शपथ लेके आए तो सब लोगो ने खुशी से उनको गोद में उठा लिया और बहुत ज्यादा खुशी से चिल्लाने लगे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply