बिहार में हो रही 4, 5 दिनों से बारिश लगातार जाने कब तक होगी यह बारिश आइए जाने।

बिहार में हो रही 4, 5 दिनों से बारिश लगातार ,न जाने कब तक होगी यह बारिश आइए जाने।

 

बिहार में 5 दिनों से हो रही बारिश से जीवन में अस्त-व्यस्त हो गया है सभी नदियां ,कंटक का पानी कुवा का पानी बढ़ता जा रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार यह बताया जा रहा है कि अभी भी कम से कम 4 या 5 दिन और लगातार ऐसे ही बारिश होती रहेगी। नदिया ,घंटा और भी बाकी जगह का पानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ।उत्तर बिहार के आसपास की नदियों में भी बहुत तेजी से बढ़ापा होते जा रहा है। अगर इसी तरह से बढ़ता रहा तो बाढ़ आने की संभावना है इसीलिए अभिभावकों ने कुछ लोगों को इस सारी नदी पर नजर रखने के लिए बोला है ।नदी के आसपास की सुरक्षा भी बहुत बढा दी है और लोगों के बीच में ये बात फैला दी है कि अभी कोई भी नदी के आसपास भी नहीं जाए अगर कोई जाता है तो उसकी जान का खतरा है और फिर इस पर अभिभावक लोग कुछ नहीं कर पाएंगे ।नेपाल मे जो पानी का फाटक है सरकार ने उसे भी खोल दिया है क्योकी पानी का बहाओ बहुत तेजी से उपर बढता जा रहा है।इसी तरह से पानी बढता रहा तो हो सकता है कि वह फाटक भी टूट जाए। इस कारण से सरकार ने पहले ही उस फाटक को खोल दिया है,जिससे पानी का प्रभाव गैट पे न पडे। मौसम विभाग के अनुसार अभी भी कम से कम 3 से 4 दिन लगातार बारिश होने की संभावना है ।जिस तरह से नदियों में पानी भरते जा रहा है सरकार ने नाव चालक को भी नदी में जाने से मना कर दिया है क्योंकि नदियो में अभी जिस तरह से पानी बढ़ते जा रहा है इसमें जान का भी खतरा हो सकता है ।बहुत सारे जिलों में जैसे समस्तीपुर ,दरभंगा मधेपुरा ,गोपालगंज ,सीतामढ़ी अहियापुर जेसे 11 जिलों में बहुत बारिश होने की संभावना है, इसी कारण सरकार ने यहां के लोगों को अलर्ट कर दिया है और यहां पर सुरक्षा

About The Author

Related posts

Leave a Reply