नरकटिया गंज से मुजफ्फरपुर आ रही गाडी का इंजन फेल चालक को किया गया बंधक
- नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आ रही थी पसिंजर गाड़ी शुक्रवार को जोकि कपरपुरा स्टेशन के पास उसका इंजन फेल हो गया है। आधे घण्टे तक इंजन को ठीक किया गया परन्तु वो ठीक नहीं हो पाया ।जब यात्रियों को बहुत ज़्यादा गुस्सा आ गया फिर उन्होंने चालक को बंधक बना के कपरपुरा स्टेशन पे बहुत ज्यादा हंगामा कर दिया ।जब ये बात मुजफ्फरपुर जंक्शन पे पता चला तो उन्होंने एक नई इंजन को कपरपुरा स्टेशन पे भेज दिया। हालांकि जबतक पसींजर गाड़ी का इंजन शायद ठीक हो गया था। या फिर हो रहा था ,लेकिन फिर भी यात्री इतना हंगामा कर दिए कि मैंमुजफ्फरपुर से 1 नई इंजन को उस स्टेशन पर भेजना पड़ा । यात्रियों ने गुस्सा में ट्रेन में तोड़फोड़ ,लड़ाई -पीठ ,मारपीट सब शुरू कर दिया।जब अधिकारियों से बात हुआ तो लोगो ने ये बताया हैं कि ये सब गाडी बिना वजह के हर जगह रोक दिया जाता है। तब अभिभावको ने ये बोला है कि जितने भी पुराने इंजन है उसको नए इंजन के साथ जोर दिया जाएगा या फिर ये बोले तो उसके साथ बदल दिया जाएगा। इसी कारण पसिंजर गाड़ी वापस अच्छे से चलने लगेगी,जैसे पहले चला करती थी ।अभिभावको का ये भी कहना है कि पुराने इंजन से डेमू पैसेंजर का परिचालन कर रहा था, तो सायद हो सकता है कि इस की वजह से इंजन फेल हो गया होगा।अब अभिभावक लोग ने ये भी बोला है कि ये गाड़ी मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाती थी जोकि अब ये कुछ दिन के लिए नहीं जायेगी ।इस गाडी को रद्द कर दिया गया है कुछ दिन के लिए। उसके जगह नई गाड़ी को भेजा जाएगा ।इस गाड़ी को कुछ दिन तक अभी नहीं चलाया जाएगा।अब आगे सरकार क्या करती है कुछ दिन बाद ही पता चलेगा।