मुजफ्फरपुर में जेल से छूटते ही नक्सलियों ने लेवी पहुंचाने के लिए व्यवसायियों को दी धमकी

घटना मुजफ्फरपुर के शिवहर सीतामढ़ी  की है ,जहां 4 साल से जेल में बंद नक्सली जब जमानत पर बाहर आए हैं आते ही उन्होंने व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है।जेल से बाहर आते ही उन्होंने 4 साल की लेवी एक साथ वसूलने के लिए व्यवसायियों को धमकी भरा खत भेजा है।                                                              मिली जानकारी के अनुसार जेल से बाहर आए नक्सलियों ने एक चिट्ठी पेट्रोल पंप मालिक, ईटा भट्टा संचालक, कपड़ा व्यवसाय ,सोना व्यवसाई और अन्य व्यवसाय के मालिकों को पहुंचाई है। इस चिट्ठी में पिछले 4 साल की लेवी को एक साथ देने का जिक्र हुआ है।                   व्यवसायियों के अनुसार नक्सली उनके व्यवसाय के हिसाब से रकम तय कर चुके हैं उनकी तय की गई राशि पेट्रोल पंप व्यवसायियों को 15 से 60 हजार सालाना देने हैं, भट्टा व्यवसायियों को ₹35000 सालाना देने हैं ,ठेकेदारों को 10 से 25 परसेंट देने हैं और अन्य व्यवसायियों को उनके कारोबार के हिसाब से राशि तय की गई है। यही नहीं यह लेवी 4 गुणा भुगतान करना है लेवी की चिट्ठी लालबाबू साहनी उर्फ भास्कर के नाम से आ रही है। व्यवसायियों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं दे पाएंगे इस कारण और खौफ में जी रहे हैं ।लेकिन पुलिस का इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है प्रशासन बिल्कुल आराम से सो रही है।                                          खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पता चला है कि वह सभी का नेतृत्व भास्कर ही कर रहा है एवं सुखारी महतो, भुट्टा पटेल, इसरार, विजय पासवान एक और की संलिप्तता बताई गई है ।नक्सलियों के भय के कारण कोई भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है इसलिए थाने में इसकी कोई लिखित रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply