बिहार के भोजपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने की होमगार्ड के बेटे की गोली मारकर हत्या

यह मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मैंने नहीं गांव का है जहां बाइक पर आए बदमाशों ने होमगार्ड के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, गोली काफी नजदीक से मारी गई थी। मृतक के पिता होमगार्ड पिरो थाने में तैनात हैं। हत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।

मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित ,घर से बाहर निकाला

मृतक का नाम प्रमोद कुमार है जो मनैनी गांव निवासी महेश सिंह का पुत्र है महेश सिंह होमगार्ड में है। महेश सिंह के 3 पुत्र हैं जिसमें मृतक प्रमोद तीसरे नंबर पर है। मृतक की शादी 2018 में हुई थी ,उसकी पत्नी रिंकू देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संस्थान से हथियार के बल पर छात्र को अगवा कर पीटा

अभी तक हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।

गोपालगंज के कुचायकोट में उत्पाद विभाग की टीम ने 30 लाख की विदेशी शराब जब्त की

जानकारी के अनुसार प्रमोद रात 9:30 बजे अपने घर के पास ही खड़ा था ,अचानक कुछ हथियारबंद लोग बाइक से सवार होकर आए और उसे नजदीक से गोली मार दी। आनन फानन से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply