ये घटना पटना सिटी की है जहां शरीफा गंज के पास दो महिलाओं और एक युवती को अचानक से बेकाबू भीड़ ने घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि यह महिलाएं बच्चा चुरा रही थी। लोगों ने शक के आधार पर औरतों को पीटना शुरू कर दिया और इस वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से भाई बहन की हुई मौत, चालक फरार
घटना की सूचना मिलने पर मालसलामी थाना पुलिस वहां पहुंची और तीनों महिलाओं को भीड़ से बचाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस वालों के साथ भी झड़प की। पुलिस भीड़ से बचाते हुए तीनों महिलाओं को थाने लेकर आई ,जिन का पीछा करते हुए भीड़ भी थाने तक पहुंच गई।
दरभंगा में छेड़खानी के मामले में बंद युवक ने जेल से बाहर आते ही किया युवती के बहन और भाई पर हमला
लोक बिना किसी सबूत के की कौन बच्चा है, किस बच्चे की चोरी हो रही थी सिर्फ शक के आधार पर औरतों को पीट रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और भीड़ को समझाया कि किसी का बच्चा चोरी नहीं हो रहा था ।यह महज एक अफवाह थी जिसे सच मानकर लोग इकट्ठा होते गए और महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया।
मुजफ्फरपुर में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या ,प्रेमिका समेत दो लोगों पर हत्या का आरोप
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वैशाली मे रह रही अपने रिश्तेदार के यहां अपनी बेटी के साथ मिलने आई थी। वहीं दुकान पर खरीदारी के दौरान उसे एक परिचित का बच्चा मिल गया, जिससे वह बात करने लगे। जिसे देखकर लोगों ने अफवाह फैलाना शुरू कर दी कि वह बच्चा चोरी कर रही है। पुलिस के समझाने पर कि किसी भी बच्चे की चोरी नहीं हुई है तब जाकर भीड़ का गुस्सा शांत हुआ और तब वहां से हटे।