मुजफ्फरपुर की एक महिला नौसेना की पहली पायलट बनी

मुजफ्फरपुर की एक महिला नौसेना की पहली पायलट बनी। आइए जाने उनके बिचार।

 

मुजफ्फरपुर की पहली महिला शिवागीं जो की पायलट बनी ।यह बहुत गौरव वाली बात है, मुजफ्फरपुर की लड़कियों को भी मौका मिला कुछ कर दिखाने का। हालांकि यहां से तो हमेशा ही लडके कुछ ना कुछ बनते है, लेकिन इस बार महिला भी कुछ कर दिखाई। यह बहुत गौरव की बात है।शिवागीं ने सोमवार के दिन अपना ऑपरेशन पूरा किया और कोचचि में सोमवार को ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हुई। शिवानी जो कि 24 साल की है उन्होंने विमान को कम से कम 228 किलोमीटर ऊपर से उड़ाया और खूब लंबी उड़ान भरी।यह विमान हिंदुस्तान एवं लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है शिवानी के पिता और मां प्रियंका जी रविवार के दिन कोची पहुंचे। शिवानी के पिता जो कि फरीदाबाद से है।शिवानी को कुछ महान लोगों ने पुरुस्कार से सम्मानित भी किया और मुजफ्फरपुर को फिर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। इससे ये भी बताया गया की जो लड़के कर सकते हैं वह लड़कियां भी कर सकती हैं। वह किसी से कम नहीं हालांकि यहां तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयां हुई लेकिन वह हर कठिनाइयों को पार कर इस मुकाम तक पहुंच गई और मुजफ्फरपुर का नाम रोशन किया ।शिवानी ने बताया की जो उसने सपने देखे थे हेलीकॉप्टर में पायलट बनने का उसने वह पूरा कर दिया ।शिवानी ने यह भी बताया है कि वह इस समय के लिए लंबे समय तक इंतजार की है। अंत में उसके जीवन में यह दिन आ ही गया। शिवानी ने यह भी बताया कि वह तीसरे चरण का परीक्षण पूरे करने के लिए काम करेगी और बहुत प्रयास करेंगी जिस से वह उस चरण को हासिल कर सके।

About The Author

Related posts

Leave a Reply