मुजफ्फपुर पुलिस को मिली कामयाबी, महिला एवं डाँक्टर गिरफ्तार

मुजफ्फपुर जिले में  आये दिन हो रहे  बच्चों  की चोरी एव् गुमशुदी  से बच्चों के अभिभावक और जिले के आला प्रसाशनिक अधिकारी   चिंतित  थे। इस विषय को लेकर बिहार सरकार की आलोचना भी  हो रही थी ।

सरकारी दबाव के चलते पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बच्चो की चोरी एवं गुमशुदी  की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी और तलासी अभियान  में  जुटी हुई थी ।

इसी दौरान भागलपुर चाइल्ड लाइन को सूचना मिली की एक महिला साथियों के साथ टिकट काउंटर के पास खड़ी है। संदेह होने पर चाइल्‍ड लाइन की टीम उसकी निगरानी करने लगी।

  भागलपुर के मायागंज की एक महिला एक बच्चे के साथ टिकट काउंटर पर टिकट ले रही हैं।।जैसी ही महिला की गोंद से बच्चा जो दुसरी साथी महिलाओं ने लिया तो भागलपुर की चाइल्ड लाइल की टीम ने बच्चे  के साथ धर दबोचा।

सुचना पर  पहुंची  पुलिस ने  बच्चे और साथी महिलाओं को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु कर दिया। पुछताछ से बच्चा चोर गिरो के कुख्यात  फर्जी डाँक्टर विकास चौधुरी को गिरफ्तार किया गया । जो मुजफ्फपुर में फर्जी डांक्टर के नाम से  जाना जाता था। पुलिस पुछताछ  से पता चला है कि फर्जी डांक्टर के साथ एक महिला भी रहती है। जिसको पुलिस ने काफी मशक्त के बाद गिरफ्तार किया । साथी महिला से पुछताछ करने पर पता चला है कि उसने फर्जी डाँक्टर से 1 लाख 20 हजार बच्चे खरिदे हैं। 

फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है।

//

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply