इस क्रिकेटर के नाम बना, शतकों का विश्व कीर्तिमान

भारत और वेस्टंडीदज के बीच चल रहें एक दिवसीय मैंच के दूसरे मैंच  में भारत के सलामी बरल्लेबाज रोहित शर्मा ने  कमाल की बल्लेबाजी करते हुए। वेस्टेंडीज के विरुद्ध विशाखापट्टनम में  शानदार शतक लगाया।

रोहित शर्मा एक साल में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।इस तरह से एक साल में 10 शतक लगाकर एक विश्व  कीर्तिमान आपने नाम कर लिया हैं।

साल 2019 में वनडे मैच में  सात शतक और  टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। इस तरह रोहित शर्मा  इस साल 10 अंतरराष्ट्रीय शतक बतौर ओपनर  लगा चुके हैं।

इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तूफानी ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग, डेविड वार्नर और तमाम दिग्गज भी उनसे पीछे हैं।

ओपनर  बल्लेबाज के रुप में  एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा , 10 शतक 2019

सचिन तेंदुलकर , 9 शतक 1998

ग्रीम स्मिथ , 9 शतक 2005

डेविड वार्नर , 9 शतक 2016

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply