इस हीरो का मनाया जाएगा 53वाँ जन्म दिन

बाँलीवुड इंडस्ट्री में  आपने काम से सभी को चकित कर देने वाले अभिनेता गोविंदा आज आपना 53वाँ जन्म दिन मना रहें हैं। उनकी पहली फिल्म इलजाम थी जो 1986 में बनाई गई पहली फिल्म थी।

इस फिल्म की शुरुआत के बारे में एक इंरब्यू  में बताया कि एक बार माँ  को छोड़ने  मुंबई  के खार रेलवे स्टेशन पर गये तो वहां पर देखा की लोकल डिब्बा में काफी भीड़ थी। माँ  की अवसथा थोड़ी ढ़ल सी गई थी।

जो लोकल डिब्बों में माँ के लिए बैठना मुश्किल था। इस लिए माँ के लिये फर्स्ट क्लास में टिकट लेने के लिए । अपने रिश्तदारों से पैसे उधार लेकर मां के लिए फर्स्ट क्लास का टिकट लिया।

गोविंदा बताते हैं कि उस दिन के बाद मैने कभी पिछे मुड़ कर नहीं देखा और अंधाधुंध काम करना शुरु कर दिया । उनके इस जुनून का परिणाम   साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से हुई।

इस तरह अपने फिल्मीजीवन की शुरुआत करने वाले गोविंदा ने और कई अच्छे फिल्में दिये जैसे  आंखें,राजा बाबू, कुली नंबर वन, आंदोलन, हीरो नं 1 ,दीवाना मस्तान आदि खुब सुरत फिल्में है।

गोविंदा की पहचान एक राजनेता के रुप में भी जाना जाता हैं। उनको 2008 में महाराष्ट के मुंबई से कांग्रेस के टिकट पर जीत  कर सांसद बने लेकिन उसको राजनीति के बजाये फिल्मी दुनिया रास आई और कुछ समय बाद राजनीति से सन्यस ले लिया।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply