सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली को लेकर मुजफ्फरपुर में की प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर : आज मंगलवार को जिले के सामान आले परिसर के सभागार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रमंडलीय स्तरीय बैठक की गई जिसमें सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर वैशाली और शिवहर की जल जीवन हरियाली से संबंधित समीक्षा बैठक की गई
बैठक में सार्वजनिक कुओं चापाकल,कुओं ,नलकूपों के किनारे सोख्ता निर्माण, जल संरक्षण संरचना, छोटी-छोटी नदियां , पहाड़ी क्षेत्रों के चेक डैम का निर्माण, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, ऊर्जा विभाग के अंतर्गत चंद्र तालुका बदलाव आदि से संबंधित जानकारियां दी गई समीक्षा बैठक में अपने अपने क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी, मंत्री ने अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए बैठक में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार आदि थे

मुजफ्फरपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

About The Author

Related posts

Leave a Reply