दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का 26 दिसंबर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए विशेष होगा।
इस मैच के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, स्टीव वॉ जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। यह एंटरसन का 150वां टेस्ट मैच होगा। इससे पहले दुनिया के आठ बल्लेबाज ही 150 या इससे अधिक मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (200) के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। इस विशिष्ठ क्लब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (168) और स्टीव वॉ (168), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस (166), वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल(164), भारत के राहुल द्रविड़ (164), इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक (161) और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (156) आदि महान बल्लेबाज शामिल हैं।
37 वर्षीय जेम्स एंडरसन अभी तक 149 टेस्ट मैचों में 26.94 की औसत से 575 विकेट हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड का ये तूफानी गेंदबाज इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर है। cउन्होंने इस दशक में कुल 535 विकेट लिए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 564 विकेट हासिल किए हैं।
Tags:betweenbowlers James AndersonBoxingDay TestDecember 26EnglandmatchRahul DravidSachin TendulkarSouth Africa
About The Author
Related posts
Leave a Reply
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.