एल एस कॉलेज के प्राचार्य ने प्रेसवार्ता में दी महत्वपूर्ण जानकारी

एल एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने आज कॉलेज में प्रेसवार्ता की , प्रेस वार्ता के माध्यम से प्राचार्य ने 2019 में कॉलेज के द्वारा क्या-क्या उपलब्धियां है उसके बारे में जानकारी दी साथ ही साथ आने वाले साल में कॉलेज में क्या-क्या नई चीजो को लाया जाएगा

और पढ़े :- दुष्कर्म से गर्भवती दिव्यांग नाबालिक का कराया गर्भपात,पुलिस हरत में

इसकी जानकारी दी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि आने वाले साल में कॉलेज में कॉलेज के छात्रों के लिए 200 कंप्यूटर की एक लैब को बनाया जाएगा, छात्राओं के लिए जो छात्रावास बन रहा है उसका उद्घाटन किया जाएगा, एलएस कॉलेज में जितने भी पेड़ पौधे लगाए गए हैं उन पर उनका उन पौधों का नाम साथ ही साथ कितने ईयर उस जीवित रहते हैं इसके बारे में लिखा रहेगा
और पढ़े :- युवक का अपहरण, मांगी रंगदारी
एल एस कॉलेज ने भारत का प्रथम राष्ट्रपति दिया है डॉ राजेंद्र प्रसाद ने एल एस कॉलेज से पढ़ाई की है एल एस कॉलेज बिहार के सबसे टॉप कॉलेज के नाम से जाना जाता है. एलएस कॉलेज में  दाखिला लेने के लिए बच्चों में काफी उत्साह दिखाई देता है जो बच्चा एन एस कॉलेज में नामांकन ले लेता है वह  अपने आप को सबसे ज्यादा खुशनसीब समझता है मुजफ्फरपुर का गिने कॉलेज में इस स्कूल का नाम आता है

Reporter :- Abhishek kumar from muzaffarpur

About The Author

Related posts

Leave a Reply