कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान किया था। मंगलवार को लॉकडाउन का 14वां दिन था और इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हुई है। ऐसे में सरकार खासा परेशान है। मस्जिदों में छुपे जमातियों ने सरकार की आधी समस्या बढ़ा दी है जिससे सरकार लॉकडाउन की तारीख बढ़ाने के हित में नजर आ रही है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन की तारीख बढ़ाने का समर्थम कर रहे हैं।
लॉकडाउन खत्म होने की आस में भारतीय रेलवे ने भी 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। लोग अपने काम व घरों में वापस लौटना चाहते हैं तो वहीं, कोरोना संक्रमण के फैलने का भय भी सता रहा है। कई लोग लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर अनी सहमति दे रहे हैं उनका कहना है कि जान है तो जहान है दो वक्त की सूखी रोटी खाकर गुजारा कर लेंगे लेकिन जान दांव पर नहीं लगाएंगे।
- विकास खण्ड निवासी राघिनी का कहना है कि प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए। कोरोना वायरस से लाखों लोगों की जान को खतरा हो सकता है इसलिए लॉकडाउन की तारीख को आगे बढ़ाना बेहतर है बशर्ते प्रशासन इसका सख्ती से पालन कराए।
- मानवेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन के जहां इतने दिन निकल गए, वहां कुछ दिन और सही। कम से कम जब बाहर निकलेंगे तब डर तो नहीं सताएगा, आराम से अपने काम को कर सकेंगे।
- ईशान कहते हैं कि लॉकडाउन के साथ और बाद में भी सोशल डिस्टेंस का पालन होना चाहिए। प्रशासन को और अधिक सख्ती करनी चाहिए जिससे कि लोग एहतियात बरत सकें। उनका कहना है कि जिन लोगों को खाद्य पदार्थों की समस्या आ रही है सरकार उनके लिए बेहतर इंतजाम करे जिससे कि कोई भूखा न रह सके। लॉकडाउन बढ़ने से लोग परेशान तो होंगे ही लेकिन कोरोना से बचाव का एक यही बेहतर विकल्प है।
-राजामंडी निवासी सुष्मिता कहती हैं कि लॉकडाउन 21 दिनों के लिए और बढ़ा देना चाहिए लेकिन साथ ही ऑनलाइन ग्रॉसरी और दवाइयों की डिलिवरी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह यह भी कहती हैं कि सभी डॉक्टरों को ऑनलाइन वॉट्सऐप कंसल्टेशन के लिए भी उपलब्ध रहना चाहिए।
- वीरेन्द्र ने लॉकडाउन पर सुझाव देते हुए कहा कि स्टेप बाइ स्टेप लॉकडाउन हटना चाहिेए क्योंकि पूरे भारत का लॉकडाउन हटने से स्थितियां पहले से और भी खतरनाक साबित हो सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के हॉटस्पॉट वाली जगहों पर सख्त कर्फ्यू लगाना चाहिए।