कोरोना संकट के चलते सरकारी व निजी कंपनियां कर्मचारियों को न निकालेगी,न ही सैलरी काटेगी:श्रम व रोजगार मंत्रालय

देश में कोरोना कोविड़-19 महामारी का रुप ले चुका हैं जिसके चलते संपूर्ण राष्ट्र में लांक़डाउन है।जिसके चलते सरकारी और निजी प्रतिष्टान बंद हैं और सभी कर्मचारी अपने घरो पर रहने को मजबूर हैं। उन्हें अब डर सताने लगा हैं कि य़दि दफ्तर नहीं जाएगें तो उन्हे नौकरी से निकाल ने और सैलरी काट ने का डर सताने लग गया हैं।इस तरह के मामला सामने आने के बाद भारत सरकार का श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एडवाजरी जारी किया हैं।जिसमें कहा गया हैं कि कोरोना वायरस या कोविड-19 की वजह से कर्मचारियों को नौकरी से न हटाया जाए और न ही उनकी सैलरी काटी जाए।

चीन के बुहान शरह के मीट बाजरा से दुनिया में भर में फैला कोरोना वायरस इस समय 200 देशों में कहर वरपा रहा हैं।देश और दुनिया में इससे मौत के आंकड़ो में तेजी से वृद्धि हो रही हैं।

दुनिया भर में 10,95, 917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

इस महामारी के चलते दुनिया भर में अब तक 58,787 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2.25 लाख से ज़्यादा लोग इस बीमारी के इलाज के बाद रिकवरी करने में कामयाब हुए हैं.

बीते शुक्रवार भी दुनिया भर में कोरोना वायरस की चपेट में लोगों की मौत होती रही है. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से सबसे ज़्यादा प्रभावित पांच देश हैं-

1. इटली- अब तक 14,681 मौत, 1,19,827 मामले

2. स्पेन- 11,198 मौत, 1,19,199 मामले

3. अमरीका- 7,087 मौत, 275,586 मामले

4. फ्रांस- 6,520 मौत, 65,202 मामले

5. ब्रिटेन- 3,605 मौत, 38,689 मामले

वहीं भारत के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार तक देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले 2547 तक पहुंच गए हैं. इनमें 2322 एक्टिव मामले हैं, जबकि 62 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. वहीं 162 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply