देश में कोरोना को रोकने के लिए लाँकडाउन किया गया हैं।केंद्र सरकार ने लाँकडाउन को दो हप्ते के लिए बढ़ा दिया हैं।4 मई को लिया गया तीसरे लाँकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया हैं।इस बार लिये गये तीसरे लाँकडाउन में कुछ रियातों के साथ पाबंदिया हटाकर अर्थव्यवस्था को खोलने की अनुमति दी गई हैं।
लेकिन 17 मई को तीसरे लाँकडाउन को बढ़ाने का उदेश्य था की कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थी और मौते भी हो रही थी।इसी को ध्यान में रखकर तीसरे लाँकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया फिर भी कोरोना के संक्रमण और मौत बढ़ती जा रही हैं।पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले आये हैं और 195 लोगों ने जान गवाये है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 46 हजार 433 है, जिसमें 12 हजार 728 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 46 हजार 433 है, जिसमें 12 हजार 728 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मई के महीने में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 30 अप्रैल तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1075 था, लेकिन पिछले चार दिनों में यह आकंड़ा 15 सौ को पार कर चुका है. यानी 4 दिन के अंदर करीब 500 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 30 अप्रैल को देश में एक्टिव केस की संख्या 24 हजार 162 थी, जो 4 दिन में 32 हजार 138 हो गई है.
राहत की बात है कि कोरोना से सही होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. 30 अप्रैल तक 8 हजार 373 लोग ठीक हुए थे, जो चार दिन में बढ़कर 12 हजार 728 हो गए हैं. 30 अप्रैल तक देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 33 हजार 610 थी, जो चार दिन बाद यानी 5 मई को बढ़कर 46 हजार 433 हो गई है.
यह भी पढ़े:देश में कोरोना से रिकवरी रेट अधिक और डेथ रेट में कमी से पीएम मोदी खुश
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 14 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 583 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2465 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 5 हजार 804 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 319 लोगों की मौत हो चुकी है.