राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 16 सितम्बर से,189478 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Rajasthan PTET exam from September 16, 189478 candidates to appear for exam

कोविड-19 महामारी की वजह से राज्य के सभी परीक्षा रद्द कर दी गई सरकार सभी परीक्षाएं कराना चाहती थी लेकिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के डर से परीक्षाएं नही कराने का निर्णय लिया था।लेकिन अब छात्रों की परीक्षा कराने की बढ़ती मांग और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालने में कहा गया था कि किसी को भी बिना एग्जाम दिये पास न किया जाये और सरकार परीक्षा कराने को बाध्य हैं ।इसी बात को ध्यान में रखकर राज्य की गहलोत सरकार ने सभी लम्बित परीक्षाओं को करना की इच्छा जाही की हैं।सरकार ने इस वर्ष की पीटीईटी एग्जाम 16 सितम्बर से कराने की घोषणा आज गुरुवार की।परीक्षा दो परियों में आयोजित किया जायेंगा जिसके लिए 2100 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

और पढ़ेःजयपुरःविश्वकर्म मे पेट्रोल पम्प मालिक की हत्या और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए 4 बदमाश गिरफ्तार

इस बार पीटीईटी एग्जाम की जिम्मेदारी डुंगर महाविद्यालय को दी गई हैं।इस महाविद्यालय के समन्वयक डाँ. जी पी सिंह बताया कि परीक्षा दो पारियों में आयोजित किया जायेंगा।प्रथम पारी की शुरुआत सुबह 9 से 12 होगी जबकि दुसरी पारी की शुरुआत 3 से 6 के बीच होंगी। प्रात:कालीन सत्र में चार वर्षीय पाठ्यक्रम एवं दोपहर के सत्र में दो वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा करते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर कोविड.19 की मानकों के अनुसार जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ेःराज्य कर्मचीरियों के वेतन से हर महिने कटौती के सीएम अशोक गहलोत ने दिये आदेश


डॉ. सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ सरकारी एडवाइजरी का पूर्णतया पालना करने के सख्त निर्देश सभी परीक्षा केन्द्रों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम बीएड में 367662 अभ्यर्थी तथा चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 189478 अभ्यर्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। इसके सभी जिला एवम तहसील मुख्यालयों पर लगभग 2100 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply