सरदार पटेल ने भारत को अखंड करने की कोशिश की और सब को प्रेरित भी किया।

सरदार पटेल ने भारत को अखंड करने की कोशिश की और सब को प्रेरित भी किया। आइए जाने हम क्या हुआ? सोमवार को सरैया मैं आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह की गई।कुछ मौजूद मंत्री और विधायकों के द्वारा भाषण भी दिया गया और सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान भी बताया गया ।आजादी के बाद बहुत सारे राज्य के अलग-अलग कानून थे ।सभी जगह का कानून सब को लागू करना पड़ता था। इसके बावजूद सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत को अखंड करने के लिए बहुत सारी कोशिशें की और यही सब बताने के लिए यह जयंती को आयोजित किया गया ,और सब को बताया गया कि भारत की आजादी में सरदार वल्लभभाई का क्या योगदान रहा है। कुछ लोगों ने भाषण के रूप में यह बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल बहुत ज्यादा ही कोशिश की अखंड भारत बनाने की ।हालाकी आजादी से पहले भारत का हालात सही नहीं था। सभी मारपीट के लिए हमेशा तैयार रहते थे ,परंतु सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमेशा सबको एक साथ लेते हुए चला और सबके अंदर एक भाईचारा का प्यार जताए रखा ।इस समारोह में भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक कुमार चौधरी ने सोमवार को वाजिदपुर में इस समारोह को आयोजन किया।इस कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई की चित्र को बड़े तौर पर भवन में लगाया गया और यह भी बताया गया कि जो हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी है वह हमेशा से सरदार वल्लभभाई के बताए गए चिन्हों पर चलते चलते बिहार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक अशोक कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि सरदार बल्लभ भाई ने जो त्याग और बलिदान किया है ,उसको हम कभी नहीं भूल सकते ।उनका जो योगदान रहा है हमारे देश को आजाद करने में उनका सबसे ऊंचा पद है और यह पद को हम कभी नहीं भूल पाएंगे ।पूर्व राज्यसभा सांसद कुमकुम राय ने कहा है कि भारत को आजाद करने से पहले सरदार पटेल ने भारत को अखंड करने की कोशिश की और सब को प्रेरित भी किया। अंत में मंत्री और विधायकों ने बाजितपुर की सीमा पर सरदार पटेल का चित्र भी लगाया और उन पर बहुत अच्छी-अच्छी बातें भी बताई वहां पर बैठे तमाम आदमियों को। इसके बाद पौधरोपण भी किया गया। उस मौके पर चंद्रिका प्रसाद साहू ,और कुछ अन्य लोग उपलब्ध थे जैसे जलेश्वर प्रसाद सैनी, नेता सुबोध सिंह, रामजतन पटेल ,नरेंद्र पटेल, प्रेमनाथ जयसवाल ,अजय सिंह ,राकेश मला कार ,सजी पटेल ,सुशीला देवी ,और इस कार्यक्रम को लगातार दो से तीन घंटों तक चलाया गया ।सभी बातें को लोगों के बीच रखी गई। उनका योगदान भी बताया गया और अंत में हम सभी को यह भी बताया गया कि किस तरह सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरी जान से अपनी देश को आजाद करने के लिए सभी लोग से लड़ गए और अंत में जीत भी पाई। हमे भी अपने देश के लिए कुछ करना चाहिए, जिसस अपने देश को और आगे बढ़ा सके और अच्छा बना सके।

About The Author

Related posts

Leave a Reply