बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 32916 शिक्षक,1000कंप्यूटर शिक्षक होंगे भर्ती:शिक्षा मंत्री

बिहार के ऐसे पंचायते जहां माध्यमिक विद्यालय नहीं वहा अप्रैल से शुरु हो रहें उच्च माध्यमिक विद्यालय में 33916शिक्षकों के पद सृजन किये गये हैं।जिनमें से 32916 शिक्षक और 1000 कंप्यूटर शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त किये जाएगे।शिक्षा विभाग के अनुदान मांगों का विधानसभा में जबाव देते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन प्रसाद वर्मा ने ये बाते कही।उन्होंने कहा कि बिहार में 3290ऐसे पंचायते है जहां उच्च माध्यमि विद्यालय नहीं वहा इस प्रकार के विद्यालय खोले जायेगें जहां इसी अप्रैल से नवी कक्षा की पढ़ाई शुरु कर दिये जाने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया हैं।

और पढ़े:सर्व शिक्षा अभियानप में पंजाब सरकार ने विभिन्न पदों पर निकाली बड़ी भर्ती


शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2019-2020 के लिए पाठाय पुस्कत खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से कक्षा एक से आठी तक के 16647995 विद्यार्थियों के अभिभावको से खाते में राशि हस्तांतरण किया गया हैं वही जनवरी 2020 तक 41893 प्रारंभिक एवं 527 माध्यमिक विद्यालयों की माँनीटरिंग बिहार ईजी स्कूल ट्रैकिंग के माध्यम से किया गया हैं।इससे स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार हुआ हैं।

नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त की मुराद जल्द पुरी करने की बात भी कही।

About The Author

Related posts

Leave a Reply