जिला पटना:मकान में जोरदार विस्फोट ,सिलेण्लर या बम से इसको लेकर सस्पेंस,पुलिस जांच में जुटी

राजधानी पटना के गांधी मैदान में लगभग आठ बजें एक मकान में जोरदार विसफोट होने कि घटना घटित होने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस और जनता में  इस विस्फोट को लेकर मतभेद पैदा हो गया हैं। पुलिस प्रसाशन का कहना हैं कि सिलेण्डर के फटने से विस्फोट हुआ हैं जबकि आसपास के लोगों का कहना हैं कि यह विस्फोट सिलेण्डर फटने जैसी घटना नहीं लग रहा हैं। यह कोई बम विस्फोट जैसा लग रहा हैं।गोलों का कहना हैं कि सिलेण्डर फटने के अवशेष नहीं मिले हैं । इस विस्फोट में सात लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।सभी घायलों को  पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं। विस्फोट इतना तेज था कि विस्फोट की गुंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

और पढ़े:मधुबनी: जीजा ने नाबालिग साली से किया रिश्ते को शर्मसार,पत्नि ने कराया गिरफ्तार

यह घटित घटना पटना के गांधी मैदान से कुछ दूरी पर स्थित सालिमपुर के लगी नंबर दो में एक पुराने मकान में हुई है। इस मकान में दो  माह पूर्व से एक आँटोरिक्सा चलाने वाला अपने पुरे  परिवार के साथ रहा था जो विस्फोट में सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है जिनको इलाज के लिए  पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं।आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजें आसपास के लोग उठकर ्अपने घरेलु काम धंधे में लगे हुए थे कि पास के मकान में जोर दार विस्फोट हुआ लोगों ने सोचा की भुकंप आया गया है इससे लोगों में अफरा -तफरी मच गई थोड़ी देर बाद में दुसरा विस्फोट हुआ तो लोगों ने बाहर आ कर देखा तो पास का पुराना मकान जिसमें आँटो चालक का पुरा परिवार रहता है वह सभी लोगों उस मकान में पुरी तरह से दब गये है।आसपास के लोगों ने तुरंत उन लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुचाया।इस घटना में कुल  सात लोग बुरी तरह से घायल हुए है जिसमें एक वृद्धा सहित एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

यह भी पढ़े:मुजफ्फरपुर जिले में सेंट्रल बैंक की बिल्डिंग से प्रेमी ने लगाई छलांग:हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती

मौके पर तुरंत कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और जांच के बाद बताया कि घर में रखा बम फटा है जिससे ये घटना हुई है। इस घटना के बारे में पुरी गहराई से जांच करने में पुलिस लगी हुई हैं।पुलिस का कहना इस विस्फोट में आँटो चालक और मकान मालिक से पुछताछ करने के बाद ही घटना का स्पष्ट पता चल पाये गा। पुलिस अपने एंगल से भी इस घटना के बारे में जांच पड़ता कर रही हैं।पुलिस कह रही हैं कि मामले का तुरंत पर्दा फास कर दिया जाएगा।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply