भागलपुर जिले के ओपी क्षेत्र के अंतर्गत माली खाड़ा के भस्ती के समीप घर के लिए जा रहे रिटायर्ड फौजी और वर्तमान में रेलवे में गैटमैन के पद पर कार्यरत प्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार हत्या करने का मामला सामने आया है।बदमाशों ने गोली मार बाइक लेकर फरार हो गये लेकिन पैसे और मोबाइल को हाथ नहीं गया।सूचना पर पहुंची पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनो की सहायता से स्थानीय पीएचसी ले जाया गया जहां से डांक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया वहा से पीएमएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल फौजी ने दम तोड़ दिया।
और पढ़ेे:थानेदार और चौकीदार चाहेंगे, तभी राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू हो सकेगी:बिहार जीडीपी
घटित घटना के बारे में पुलिस ने बताया की कोपा पंचायत के मोरा निवासी फौज से सेवानिवृत 45 वर्षीय नारद महतो जो वर्तमान में रेलवे में सिमरीबख्तयारपुर में मियांचक ढाला पर गैटमैन का कार्य करते थे।मंगलवार को वह सिमरीबख्तियारपुर से बाइस से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया और मोटर साईकिल लेकर फरार हो गये।परिजनो ने पुलिस को बताया कि नारद महतो देर रात तक घर नहीं आये तो उनके मोबाइल पर फोन किया पता चला की उनको कुछ बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया हैं।इस बात की सूचना मिलते ही परिजनो ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा की वह अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े:मुजफ्फरपुर स्थिति बैंक में बड़ी लूट,ले भागे 14लाख रुपये
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे काशनगर ओपी पुलिस द्वारा घायल नारद महतो को इलाज हेतु सोनवर्षा राज पीएचसी ले गये। जहा बुधवार को नारद महतो की मौत हो जाने की सूचना पर माता चंद्रकला देवी तथा पत्नी शशिकला देवी की रुदन देख हर किसी की आँखे नम हो रही थी। उक्त घटना पर काशनगर ओपी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर में ही करा दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रतर करवाई की जाएगी।