बिहार का आरा जिले के शाहपुर में प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने खुदकुशी करने की घटित घटना सामने आयी हैं।महिला परिवारिक झगड़ से तंग आकर रविवार की रात घर के सीलिंग में अपनी ओढ़नी का फंदा बनाकर गले में बांधकर झूल गई। महिला के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें ससुर, जेठ, जेठानी व छोटी गोतनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। उनसे तंग आकर उसने खुदकुशी करने की बात कही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुदकुशी के कारणों की जांच में जुट गई।पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लेजाने पर महिला के मायके वालों ने उसके पिता के बोकारो से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करने की बात पर अडे़ हुए थे।
और पढ़े:समस्तीपुर जिले में आटा पीसा कर लौट रही महिला से दुष्कर्म,गला घोंटकर हत्या का प्रयास
मृतक महिला के मायके वालों के अनुसार 2007 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की पूजा कुमारी की शादी शाहपुर वार्ड नं-4 निवासी राधामोहन राम के पुत्र पारसनाथ राम के साथ हुआ था। शादी के दाम्पत्य जीवन अच्छे से गुजर रहा था। इसी बीच उनके तीन संताने हुई। बड़ा पुत्र आयुष कुमार, पुत्री आरुषि कुमारी व सबसे छोटी बेटी निशु कुमारी हुई। उसके पति बाहर में प्राइवेट नौकरी करते हैं।मृतक महिला के ससुराल वालेआये दिन पूजा कुमारी से मार पीट करते थे।
इस बात से वह तंग आकर वह रविवार की रात को अपने घर के छत में लगे कुंदे में रुमाल डालकर खुदकुशी कर ली।खुदकुशी करने से पहले उसने अपने पति के नाम लिखा माफीनामा एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें ससुर, जेठ, जेठानी व छोटी गोतनी आदि व्यक्तियो द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे तंग आकर खुदकुशी कर रही हुं। पूजा की मौत से उसके तीनों बच्चों से मां का प्यार छीन गया।