शिक्षकों की हड़ताल जारी

Latest news,Bihar latest news,crime news, Bihar crime news,Goverment jobs,Goverment jobs in Bihar,Jobs in Bihar, Breaking news,Bihar breaking news,Bihar News,Bihar News in Hindi,Bihar latest news,bihar news,bihar ka news,bihar live news,bihar live,live bihar

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई कोचाधामन की ओर से 12वें दिन भी हड़ताल जारी रहा। शिक्षक संघ 17 फरवरी से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे स्कूलों में बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसे लेकर शुक्रवार को शिक्षकों ने संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय बिशनपुर में बैठक आयोजित कर हड़ताल को और तेज करने को लेकर रणनीति तैयार कर शिक्षकों की अलग-अलग टीम का गठन किया। बैठक में अरुण कुमार ठाकुर अकबर हुसैन, नरेश कुमार, मु. सलीम जफर, अफजल हुसैन, चंदन कुमार चौधरी, अशोक कुमार झा, विजय कुमार दास, मुकेश कुमार झा, भरत मांझी, मोबिन इकबाल, कुमार झा, नशीद इमाम, नदीम अख्तर, नुदरत सरवत, मंजू देवी, शांति राय, रघुनंदन प्रसाद, सिधु कुमारी, सुरैया प्रवीण, मेराज आलम, अजय कुमार राय, जकिया सितारा, मुमताज मजहरी, गुलाम हैदर, लाडली बेगम, धीरेंद्र कुमार दास, नासिर अंजुम, निसार अहमद, रेहान कासमी, जावेद अकबाल, निभा देवी, विद्यानंद, तौकीर यजदानी इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply