उत्तर प्रदेश के योगी सरकार तबलीगी जमात पर सख्त,7,177 लोगों पर एफआईआर दर्ज,211के पासपोर्ट जब्त


लबलीगी जमात  के लोगों खिलाफ अब उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। अभी तक कुल 7,177 एफआईआर दर्ज हुई है। प्रदेश में कुल 287 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिसमें से 211 के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में यूपी के 429 लोगों का सैंपल भेजा गया है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल 121 संक्रमित पाए गए हैं।
यूपी के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, ‘उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 121 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। तबलीगी जमात से जुड़े 429 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना के मामले बहुत तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं, कल से सिर्फ 8 ही मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े:दिल्ली के निजामुद्दीन में छिपे मिले कोरोना के 1400 संदिग्ध:आसपास पैरामिलट्री व दिल्ली पुलीस तैनात


अवनीश अवस्थी ने यह भी बताया, ‘अभी तक कुल 7177 एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में 287 विदेशी नागिरक पकड़े गए हैं। इनमें से 211 के पासपोर्ट सीज कर दिए हैं।’ इससे पहले लखनऊ में कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया था, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इन लोगों के खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि जितने भी लोग सीधे तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में मदद कर रहे हैं, उनको डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, नर्सों और आशा को प्रशिक्षण दिया जाए। इन सब की मदद से घर-घर जानकारी पहुंचाई जाए कि कैसे इस संक्रमण से बचाव करना है। सीएम योगी ने कहा, ‘संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है …. सावधान रहना। सावधान रहकर, हाथ धोकर और सामाजिक मेलजोल में कमी करके हम इसका मुकाबला कर सकते हैं।’

और पढ़े:कोरोना वायरस पीड़ीतों की सहायाता के लिए पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ा व गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के लिए 5-5 करोड़:रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की घोषणा


प्रमुख सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम लोगों को उनके घरों तक सीमित रख रहे हैं और इससे संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, ‘तीन-चार दिन पहले तक एक दिन में 19-20 मरीज सामने आ रहे थे लेकिन बुधवार से गुरुवार तक केवल आठ मामले आए हैं। बुधवार को भी केवल 12 मामले आए थे।’

About The Author

Related posts

Leave a Reply