राजधानी दिल्ली में बढ़े कोरोना पाँजिटिव केस, एम्स डाँक्टर भी आये चपेट में

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एम्स के एक डॉक्टर को भी कोरोना वायरस हो गया। गुरुवार तक मामले 152 थे। ऐसा पिछले 24 घंटे में 32 नए केस आने के बाद हुआ। निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए 29 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

यह भी पढ़े:कोरोना जंग को जीतने के लिए बनाये गये PM-CARES फंड में,पीएम की मां हीराबेन ने दिये 25 हजार दान

अब दिल्ली में मरकज से निकाले गए 53 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 536 लोग अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट हैं। यही नहीं, बुधवार को दिल्ली में आए 32 नए मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई है, जिसमें से 29 मरकज वाले हैं।

और पढ़े:दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने निजामुद्दीन मरकज में लापरवाह लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा LG को पत्र

गुरुवार को दिल्ली एम्स में एक डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। इससे पहले दिल्ली से ही 6 और ऐसे मामले सामने आए थे। यह रेजिडेंट डॉक्टर दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के फिजियोलॉजी विभाग में काम करते थे। दिल्ली में अभी तक स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही थी। हालांकि पिछले 4 दिनों आए 103 नए मरीजों ने सबकी नींद उड़ा दी है। पिछले 4 दिनों में 29 मार्च को 23 संक्रमित मरीज आए, 30 मार्च को 25, 31 मार्च को फिर 23 ओर एक अप्रैल को 32 संक्रमित हुए हैं, जो अब तक का एक दिन में सबसे अधिक है। ऐसे में चिंता बढ़ रही है

About The Author

Related posts

Leave a Reply