बाँलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमण को फैला ने के कारण अभी हालहि में समाचार की सुर्खिया बनी क्योंकि वह होली केआसपास लंदन से कई पार्टियों में शिरकत कर मुंबई लौटी कुछ दिन तक मुंबई में रहने के बाद वह लखनऊ में किसी कद्दावर नेता के यहा आयोजत एक पार्टी में शिरकत हुई।इस पार्टी में देश के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे यहा तक की राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भी अपने सांसद पुत्र दुष्यंत के साथ इस पार्टी में पहुंची।सिंगर कनिका कपूर पर आरोप है कि जब वह लंदन से भारत आयी तो वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी जो लखनऊ के एयर पोर्ट पर अधिकारियों को चकमा देकर बिना जांच किये ही वह बाहर आ गयी और लखनऊ में आयोजित पार्टी में शामिल हुई।कहा जा रहा हैं कि वह जान बुझकर लोगों को संक्रमित किया हैं क्योंकि उस पार्टी में काफी लोग मौजुद थे।इस बात को लेकर गोलो में काफी गुस्सा हैं। कनिका कपूर की इस लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई।
कनिका कपूर की कोरोना वायरस यान कोविड -19 जांच रिपोर्ट निगेटिन ,कुछ दिन और रहेगी अस्पताल:
सिंगर कनिका कपूर में कोरोना कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से ही वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती हैं।उनका इलाज कर रहे संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान का कहना हैं कि कनिका कपूर की हालत में पहले से सुधार हैं अब उनमें कोरोना कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।वह सामान्य रुप से भोजन ले रही हैं।लेकिन डाँक्टर आरके धीमान ने कहा हैं कि वह अभी अस्पताल में ही रहेंगी जबतक की उनका अगला टेस्ट निगेटेवि नहीं जाता हैं।
सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी कनिका कपूर:
बता दें कि कनिका कपूर का कहना था कि जब वह भारत वापस आई थीं तो देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं थी, बल्कि 10 मार्च को लोग होली खेल रहे थे। इसके बाद सिंगर लगातार चार कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं।