अमेरिका कोरोना वायरस की चपेट में आने से बुरी तरह से फंस चुका हैं।वहा कोरोना संक्रमण से 11 हजार मौतें और 3 लाख 68 हजार 254 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क, मिशिगन और लुसियाना में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस बात से आहत होकर अमेरिका संक्रमण रोग विशेषज्ञ डाँक्टर एंथनी फौसी ने कहा कि पहले जैसी दुनिया अब वो लौटकर नहीं आने वाली हैं जिसे नॉर्मल कहा जाता है।
नाँर्मल पर आगे बात करते हुए बताया कि नाँर्मल का मतलब यह था कि कोरोना फैलने से पहले जो स्थिति थी वह अब लौटकर वापिस नहीं आने वाला हैं क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा आने वाले दिनों में भी बना रहेगा। इसके पहले फौसी ने संभावना जताई थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण हर साल लौटकर आता रहेगा. हालांकि सोमवार को उन्होंने कुछ सकारात्मकता दिखाई. कोरोना से निपटने के लिए जिस तरह की थिरेपी और वैक्सीन बनाए जाने का कार्यक्रम पाइपलाइ में है, उसपर डॉक्टर फौसी ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है.