मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हो गए हैं. उन्होंने आज कोरोना पर बनाई गई टीम-11 मीटिंग में यह तय किया कि अगर कहीं भी किसी डॉक्टर, पुलिसकर्मी या सफाई कर्मी पर कोई हमला होता है तो ऐसे मामलों में सीधा एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए.
और पढ़े:जयपुर में 48 नये कोरोना पाँजिटिव केस,राज्य में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार
सीएम .योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाए. ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हेल्थ टीम के साथ पुलिस भी जाए. सीएम ने अधिकारियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया हॉटस्पॉट एरिया को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करके आवागमन को पूरी सख्ती से बंद किया जाए. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाए. हॉटस्पॉट एरिया में सिर्फ मेडिकल, सेनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आने-जाने की इजाजत दी जाए.