चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस आज युरोप से लेकर अमेरिका तक तबाही मचा रखा हैं।इस तबाही में भारत भी आगे हैं।कोरोना का कहर भारत में तेजी से बढ़ रहा हैं।भारत सरकार का परिवार कल्याण एवं स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में भारत में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है.
और पढ़े:राजस्थान में 1500 के पार पहुंचा कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या,आज 2 ने तोड़ा दम
प्राप्त आंकड़ों से पता चल रहा हैं कि देश में कोरोना से अबतक 603 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 3260 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो चुका हैं।.