दिल्ली के जहांगीरपुरी में 46 कोरोना पाँजिटि केस,सरकार की बढ़ी चिंता

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में खतर नाक महामारी का रुप ले चुका हैं।चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ ये वायरस अबतक 200 देशों में फैल चुका हैं।भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है और देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं।इसे रोकने के लिए सरकार ने लाँकडाउन ले रखा हैं। जरुरी और आपात सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद हैं। फिर भी कई राज्य ऐसे है जहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

यह हाल दिल्ली का हैं जहां कोरोना के मामलों में रोज बढ़ोतरी हो रही हैं।आज दिल्ली के जहांगीरपुरी के ब्लाक एच में 46 कोरोना पाँजिटिव केस मिलने से सरकार सकते में आ गयी।इस तरह आ रहे मामले को देखते हुए सरकार ने अपने नियम को और शख्त कर दिया हैं ताकि इस तरह बढ़ रहे मामले को रोका जा सके सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं कि लोग स्वयम आगे आकर सरकार की मदद करे जिससे कोरोना की लड़ाई को जिता जा सके।

और पढ़े:RRB NTPCऔर Group D परीक्षा में होगी देरी, परीक्षा जुलाई में संभव

राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 2296 हो गई है जबकि 48 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है. जबकि 724 मरीज ठीक हुए हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply