महाराष्ट् में कोरोना का महा विस्फोट,एक दिन में 67लोगों की मौत के साथ ही 1608 नए केस

देश में लाँकडाउन के बाउजुद कोरोना महामारी बढ़ने की रफ्तार तेज होती जा रही हैं।जिससे संक्रमण और मौत लगातार जारी हैं।देश के दिल्ली ,गुजरात,तमिलनाडु और महाराष्ट्र कोरोना वायरसक संक्रमण की उँच्च सीमा पर पहुंच चुके हैं इन राज्यों में कोरोना वायरस में कमी नजर अभी तक नहीं आ रहीं हैं।इन राज्यों में संक्रमण से मौत अधिक होने से सरकार में हड़ंकंप मचा हुआ हैं।सबसे अधिक चिंता महाराष्ट्र को लेकर हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं।यहा पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 67 लोगों की मौत हो गई और 1606 नए केस पाये गये हैं। इनमें अकेले 41 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

और पढ़े:राजस्थान के जयपुर जिला जेल में 116 कैदी कोरोना पाँजिटिव पाये जाने पर प्रदेश के सभी जेलों में मचा हड़कंप

इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1135 हो गया है और राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार कर गया है. इनमें अकेले मुंबई में 18 हजार 555 केस शामिल हैं.

यह भी पढ़े:देश में कोरोना मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 884 नए केस सामने आए हैं. साथही मुंबई में कोरोना से अब तक 696 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है. 7088 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply