चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखा हैं।मोदी सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश व्यापी लाँकडाउन ले रखा हैं।इसके बावजुद कोरोना वायरस के मामले और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।राजस्थान में भी कोरोना वायरस बेहद तेजी से बढ़ रहा हैं। कोरोना वायरस से आज दो लोगों ने और दमतोड़ दिया और 123 नए मरीज आने से प्रदेश में कुल कोरोना वयारस संक्रमण बढ़कर 5083 हो गया हैं।इस वायरस ने अबतक राज्य में 128 लोगों की जान ले चुका हैं।
और पढ़े:राजस्थान में कोरोना बढ़ने की गति तेज,एक दिन में 206 नए मिले पाँजिटिव केस
केवल जयपुर में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
इस बीच राज्य में रविवार दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 123 नये मामले आए जिसमें से जयपुर में 37, डूंगरपुर में 18, जोधपुर में 11, उदयपुर में 16,राजसमंद में 10, सीकर में 7,पाली में 6, बीकानेर में 5, झुंझुनूं-कोटा में दो दो, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, दौसा, जालौर, प्रतापगढ़, नागौर, सवाईमाधोपुर और करौली में सामने आया एक-एक मामला शामिल है.