कोचिंग में हुआ प्रेम,भागकर की शादी,दोनो ने वीडियो वायरल कर कहा घर वालो से हैं जान को खतरा

राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग और खोह इलाके के रहने वाले युवक और युवती दोनों एक कोचिंग क्लाश में पढ़ाई के दौरान आपस में प्रेम हो गया दोनो ने घर से भागकर शादी कर लिया लेकिन शादी की सूचना घर वालों को मिलने पर नराज हो गये और दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगे।इस बात से चिंतित दोनो प्रेमी युगल ने अपनी जान के खरे को देखते हुए एक सार्वजनिक वीडियो जारी किया हैं जिसमें अपनी जिंदगी को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लड़की भी अपनी शादी की बात कहते हुए घरवालों से विनती कर रही है अब कोई ऑप्शन नहीं है मेरा पीछा करने के बजाय हमें हमारा जीवन जीनें दें।

और पढ़े:कम्युनिटी ट्रांसमिशन के लिए तैयार रहे देश:(एम्स) में हृदय रोग विभाग के पूर्व प्रमुख रहे रेड्डी ने कही ये बात

इस प्रेमी युगल ने दिल्ली के एक कोर्ट में शादी कर ली है। शादी के बाद उन्होंने अपने घरवालों से खुद की जान काे खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट में हम शादी कर चुके हैं, इसे गलत समझें या सही, लेकिन उनके पास अब साथ रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं। लड़की भी वीडियो में विनती कर रही है कि वो तलाक नहीं ले सकती, उन्हें साथ रहने दिया जाए।

यह भी पढ़े:राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लंबित भर्तियां समय पर पूरा करने और प्रक्रियाधीन भर्तियों में जल्द पोस्टिंग देने के दिए निर्देश

जानकारी के अनुसार लड़का-लड़की दोनों अलग जातियों के होने की वजह से दोनों के परिजनों से ही इस रिश्ते को मंजूर नहीं मिली है। इसलिए उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया था। इसके बाद अब यह घर से भागकर कहीं अन्यत्र जगह पर छिपकर रह रहे हैं। वहीं से इन्होंने अपने फेसबुक पेज पर यह वीडियो पोस्ट किया है। उनका कहना है कि हम एक दूसरे से प्यार करते थे इसलिए हमने शादी कर ली लेकिन अब हमें परिजनों से खतरा है। लड़के का कहना है कि लड़की की जान को ज्यादा खतरा है और इसके परिजन लगातार पीछा कर रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply