जबर्दस्त उच्छाल कोरोना संक्रमण में, 24 घंटे में 148 लोगों की मौत व 6088 नए केस

4071 new corona cases in Bihar in last 24 hours, total infected cases exceed 86 thousand

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लाँकडाउन 4.0 लागू हैं फिर भी कोरोना के बढ़ने की रफ्तार तेज बनी हुई हैं।शुक्रवार को स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 1 लाख 18 हजार 447 हो गया हैं।इससे मरने वालों की संख्या 3583 पहुंच चुकी हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं अबतक 48 हजार 534 लोग को घर के लिए डिस्टार्ज किया जा चुका हैं।

और पढ़े:दुनिया में कोरोना से 3,28,172 लोगों की मौत,50 लाख 38 से अधिक संक्रमित,प्रभावित देशों पर डालते हैं एक नजर

पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए केस तो गुरुवार को 5609 नए मामले सामने आए थे. अभी देश में 66 हजार 330 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़े:आज 21मई से 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकिट बुकिंग शुरु,1जून से चलेगी ट्रेनें,देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 41 हजार 642 मामले हैं, 24 घंटे में यहां 2345 नए मामले दर्ज हुए. गुजरात में कुल 12 हजार 910 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 371 केस दर्ज हुए, जबकि तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 967 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 776 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 659 है. अब तक यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5567 लोग ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6227 है. यहां अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5981 है, जिसमें 270 लोग जान गंवा चुके हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply