बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,61 आये नए मामले, कुल संक्रमण बढ़कर 2,166

लाँकडाउन के 4.0 में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं। इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो अन्य देशों की तरह हमारे यहा भी मरीजों संख्या और मौतों के अंम्बार दिखाई देने लग जायेगे।हालात को नियंत्रण करना मुश्किल होने लगेगी।इस लिए बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार को समय रहते काबु करना आवश्यक हो गया हैं।देश के राज्यों की हालात कोरोना से दिन-प्रतिदिन बिकट होता जा रहा हैं।

बिहार में लाँकडाउन के चौथे चरण के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की गति तेज हुई हैं।रह रोज प्रदेश के जिलों से कोरोना से संक्रमित नए केस आ रहे हैं। क्योंति राज्य के सभी 38 जिले कोरोना की भयंकर चपेट में हैं। आज राज्य में 61 नये कोरोना संक्रमित मरीज आने से कुल संक्रमण बढ़कर 2166 के उपर पहुंच चुका हैं।इन 61 नए मामलों में सार्वधिक केस 13 मामले बक्सर से हैं। वहीं, खगड़िया में नौ, गया में सात,पूर्वी चंपारण में छह, भागलपुर ,पश्चिमी चंपारण और सीमामढ़ी में पांच-पांच, बेगूसराय,मुजफ्फरपुर और मुंगेर में तीन-तीन और अरवल,कैमूर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

और पढ़े:बिहार में कोरोना के 124 नए मामला,कुल आंकड़ा बढ़कर 1900 के पार

बक्सर में कोविड-19 के मरीजों में एक साल के दो बच्चे और सात साल की एक बच्ची भी शामिल है।

यह भी पढ़े:बिहार के 38 जिले कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में,53 नए केस मिलने से राज्य में मचा हड़कंप,कुल संक्रमण आंकड़ा 1495

राज्य में अब तक कुल 11 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हुई है। वैशाली और खगड़िया में दो-दो तथा मुंगेर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, बेगूसराय और रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 629 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में संक्रमण का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था और चार सप्ताह बाद सौ का आंकड़ा पार हुआ था, लेकिन राज्य में प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply