लॉकडाउन-4 में दी गई रियायतों के बाद अब राजस्थान रोडवेज भी यात्रियों को सुविधा देने के लिए अपने मार्गों का दायरा बढ़ाने जा रही है. गुरुवार से रोडवेज 14 नए और मार्गों पर अपनी सेवाएं शुरू कर रही है. इससे पहले रोडवेज ने 23 मई से 55 मार्गों पर संचालन शुरू किया था. वो अब बढ़कर 69 हो जाएंगे. इन नए मार्गों की ऑनलाइन बुकिंग भी रोडवेज ने शुरू कर दी है.
इन नए 14 मार्गों पर गुरुवार से चलेंगी बसें
01. सुबह 8 बजे चित्तौडगढ़-बांसवाड़ा प्रतिदिन
02. दोपहर 1 बजे बासंवाड़ा-चित्तौडगढ़ प्रतिदिन
03. सुबह 7 बजे चित्तौडगढ़-जयपुर वाया किशनगढ़ प्रतिदिन
04. दोपहर 1:45 जयपुर-चित्तौडगढ़ वाया किशनगढ़ प्रतिदिन
05. सुबह 9 बजे अलवर-नगर-भरतपुर प्रतिदिन
06. दोपहर 3 बजे भरतपुर-नगर-अलवर प्रतिदिन
07. सुबह 7:15 हिण्डौन-बयाना-भरतपुर प्रतिदिन
08. शाम 4 बजे भरतपुर-बयाना-हिण्डौन प्रतिदिन
09. सुबह 7 बजे टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा सोमवार से शुक्रवार
10. शाम 5:30 बजे सांगानेर-टोंक वाया मालपुरा सोमवार से शुक्रवार
11. सुबह 8 बजे सवाईमाधोपर-टोंक प्रतिदिन
12. शाम 5 बजे टोंक-सवाईमाधोपुर प्रतिदिन
13. सुबह 7:30 बजे बूंदी-सवाईमाधोपुर-लालसोट-दौसा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
14. दोपहर 2 बजे दौसा-लालसोट-सवाईमाधोपुर-बूंदी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
टिकट ऑनलाइन ही बुक करानी होगी
नए मार्गो पर संचालित होने वाली बसों में भी आपको पहले की तरह ही यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बस में परिचालक आपको टिकट नहीं देगा. राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in के साथ रोडवेज के मोबाइल एप और ई-मित्र केंद्रों से बस की टिकट बुक कराई जा सकती है. अगर किसी नए निर्णय के तहत बुकिंग कैंसिल होती है तो यात्री को रिफंड कर दिया जाएगा.
#rajasthanroadways