महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी ने 122 लोगों की जान ले ली. वहीं, इस दौरान कोरोना के 2560 नए मरीज भी सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74,860 हो गई है, जबकि 2,587 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 39,935 एक्टिव केस हैं. अब तक 32,329 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना के कुल 43,492 केस हो गए हैं. आर्थिक राजधानी में 1,417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मुंबई में 17,472 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां पर कोरोना के 24, 597 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में राहत की बात ये है कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ रहा है. फिलहाल ये 43.18 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 3.45 फीसदी है. अभी 5,71,915 लोग होम क्वारनटीन हैं. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2287 नए मामले सामने आए थे और 103 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, मुंबई में 1,117 मरीज सामने आए थे और 49 लोगों की मौत हुई थी.