राजस्थान में कोरोना संक्रमण और मौते निरंतर जारी हैं सरकार कोरोना प्रसार को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही हैं।लेकिन कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ना जारी हैं।राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना के 287 नए मामले आये और 4 लोगों की मौत भी हुई।इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामला 16296 पहुंच गया हैं और 379 लोगों की जान अबतक जा चुकी हैं।
और पढ़े:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 76 नये केस,कुल संक्रमितों की संख्या 3,655
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को बीकानेर में तीन और सवाई माधोपुर में एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 379 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 152, जोधपुर में 37, भरतपुर में 31, कोटा में 22,अजमेर में 15, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 लोगों की मौत हो चुका हैं।
राज्य में संक्रमण के कुल 287 नये मामले आये जिसमें सबसे ज्यादा मामला जोधपुर में 52,जयपुर में 40,पाली में 30,बीकानेर में 23,बाड़मेर में 15,अलवर में 14,धौलपुर में 12, अजमेर में 10, कोटा में 9, सिरोही— डूगंरपुर—चूरू—अन्य राज्यों से 8—8, उदयपुर में 7, दौसा—भरतपुर में 5-5, हनुमानगढ—जैसलमेर—जालौर—राजसमंद—सीकर में 4—4, नागौर में 3, श्रीगंगानगर—झुंझुनू—सवाईमाधोपुर में दो-दो, झालावाड—बूंदी—बांसवाडा—भीलवाडा में एक-एक नये मामले शामिल हैं।