जयपुर के चाकसू,फागी थाने के एएसआई पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिससे एएसआई के सिर में गंभीर चोटें आने से वह जमीन पर गिर कर बेहोशी हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।एएसआई के बेहोश हो कर गिरते ही आरोपित वहा से फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि चाकसू इलाके के विनोदीलालपुरा के फागी थाने के एएसआई अपनी ड्युटी कर थाने से घर जा रहे थे। उस समय रात्रि के 8 बज रहे थे कि थाने से कुछ हि दूर रास्ते में घात लगाये लगभग आधा दर्जन लोग लाठी और धार धार हथियारों से लैस हुए बैठे थे।हमलावर एएसआई के आने का इंतजार कर रहे थे।जब हमलावरों ने देखा कि एएसआई आ रहा हैं तभी पिछे से कुछ हमलार उनके सिर पर वार कर दिये जिससे वह जमीन पर नीचे गिर पड़े और बेहोश हो गये।बेहोश देखकर हमलावर वहां से फरार हो गये।सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल एएसआई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने छांबीन से पता लगाया हैं कि हमलावर बजरी माफिया से जुड़े हुए लोग थे।