बिहार के फुलवारी शरीफ में विवाहिता ने जहर खाकर दी अपनी जान, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

यह मामला बिहार के फुलवारी शरीफ के परसा बाजार थाने के यादव चक का है ,जहां एक विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने जहर खिला कर उसकी हत्या कर दी है। इस संदर्भ में विवाहिता के पिता ने परसा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वैशाली में बच्चा चोरी के आरोप में एक विक्षिप्त युवती की पिटाई से हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम प्रियंका है जो परसा बाजार थाने के यादव चक के अमित कुमार की पत्नी थी। प्रियंका की शादी 4 महीने पहले ही अमित से हुई थी। आत्महत्या करने की कोई वजह सामने नहीं आ रही है। जबकि नवविवाहिता के पिता का कहना है कि उसकी पुत्री की हत्या हुई है।

बिहार के बक्सर में हुई दिनदहाड़े वकील की हत्या, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

परसा बाजार थाने में नवविवाहिता के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर करवाई कर रही है।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply