प्रधानमंत्री मोदी की पहचान एक सहज व्यक्ति के रुप में जाना जाता हैं। इस तरह का उदाहरण उनके सरकारी दौरों पर देखने को मिलते हैं। बह कहीं पर जाते हैं तो बच्चों एवं जन सामान्य व्यक्तियों से मिलते जूलते हैं। उनके कुशल क्षेप भी पुछते हैं। प्रश्नों के जबाव भी देते हैं। कई बार उनके सार्वजनी सभाओं में यह घोषण करते हुए सुना गया हैं कि यदि किसी व्यक्ति को कोई शीकायत है तो मेरे कार्यालय को सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पुरी मदद कि जाएगी।
ऐसा ही कारनामा कर दिखाया हैं । बिहार के रहने वाले रिक्शा चालक शंभू पासवान ने जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काई खास अवसरों पर पत्र भेजते रहते हैं। जिनका जबाव प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देते रहतें हैं। अभी हालहि में 69वें जन्म दिन पर शंभूनाथ ने उन्हें बधाई पत्र दिया था। जिसके जबाव में प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिख कर आभार प्रकट किया ।पत्र मे लिखा कि मैं उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना करता हूं।
गोगरी नगर पंचायत वार्ड-17 ,पासवान टोला के रहने वाले शंभूनाथ ने हमेशा खास मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजते रहते हैं ।इस बार उनका कहना हैं कि 2020 नववर्ष में शुभ कामनाऐ भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं।