पुलिस वर्दी में बदमाशों का कहर,असली ,नकली को लेकर ग्रामिण चिंतित

बिहार के समस्तीपुर  जिले में बदमाशों ने पुलिस  वर्दी  में  ग्रामिणों के साथ रात में चोरी को अंजाम दे रहें हैं। रात को धमका  के बकरियां और घरेलु समान को ले जा रहे हैं। ग्रामिण बदमाशों से इतने डरे हुए हैंं कि किसी प्रकार की शिकायत करने की हिंम्मत नहीं जुटा रहें हैं। सूचना मिलने पर  पुलिस  जांच पड़ता करने में जुटी हुई हैं।

समस्तीपुर जिला के हलई ओपी क्षेत्र के सारंगपुर पंचायत में बदमाश पुलिस की वर्दी में अपराध करने से ग्रामिणों में भय पैदा हो गया हैं। उनके लिए असली और नकली की पहचान करना मुश्किल हो गया हैं। इस बात से पुलिस भी परेशान हैं क्योंकि उनके प्रति  ग्रामिणों में अविश्वास हो रहा हैं।

बताया जा रहा हैं कि सारंगपुर पंचायत के गांव विक्रमपुर में मंगलवार की रात चोरों  ने श्रवण कुमार राय के घर लगभग रात्रि के 2 बजें पुलिस की वर्दी  पहनकर उसके घर में घुसकर जेब से पांच सै रुपये के टोन निकाल ले गये। और उनके शराब के धंधे के बारे में पुछताछ भी किया। इतना करने के बाद अपराधी उनकी बीस हजार की बकरियों को चुरा कर ले गये। इसी प्रकार की चोरी इनसे पूर्व झल्लु राम के घर पर भी हुई थी जिसमें बीस हजार रुपये  की नगदी और एलइडी टेलीविजन चुरा कर  चोरों ने ले गये। ि

मंगलवार की रात सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव में रात के दो बजे श्रवण कुमार राय को चार-पांच की संख्या में पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने घेर लिया। उनसे शराब धंधेबाजों का ठिकाना पूछा। उनकी आंखों पर एक साथ कई टॉर्च जलाते हुए कमीज की जेब से पांच सौ रुपये का नोट निकाल लिया। इसके साथ ही टार्च की रोशनी में अविलंब बड़ा बाबू के पास चलने को कहने लगे।

बदमाशों ने बगल में बंधी लगभग बीस हजार रुपये की कीमत वाली बकरियों को साथ लेकर चले गए। इससे पूर्व झल्लू राय के घर से चोरों ने इसी प्रकार बीस हजार से अधिक कीमत के एलइडी टेलीविजन की चोरी कर ली।

पुलिस प्रसाशन का कहना हैं कि अपराधियों के पुलिस वर्दी में होने की शिकायत अभी तक क्यों नहीं कराई हैं। पुलिस कह रही हैं कि इस प्रकार की घटना चिंतनीय है। पुलिस इसकी छानबीन करे गी। पुलिस आँफिसर अक्ष्यक्ष संदीप कुमार को जांच सौपी गई हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply