दिल्ली में Coronavirus ने ली 68 वर्षीय महिला की जान,देश में ये दुसरी मौत

देश -विदेश मे तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस से आज सभी लोग भय भित और चिंतित नजर आने लग गये हैं। WTO ने इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया हैं और ये चेतावनी जारी कर दिया हैं कि खासने, छींकने वालों से दुरी बना कर रखे और हाथों की सफाई नियमित अंतराल के बाद करते रहे हैं।कही भी घर से जाते समय अपने नाक,मुंह और आंख को मास्क से ढक ले या किसी पतले कपड़े से बांध कर ही बाहर निकले।ऐसे व्यक्ति से दुर रहे जो संक्रमित देश की यात्रा किया हो या संक्रमित लोगों के बीच रहा हो।इस प्रकार की सावधानी रखने से महामारी का रुप ले चुका कोरोनावायरस से बचा जा सकताहैं।

कोरोना वायरस का असर हमारे देश के अनेक शहरों में तेजी से पाव पसारने लगा हैं।इसके चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्कूल-कांलेज और ऐसे सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया हैं जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।इस कोरोना वायरस पर पूर्ण नियंत्रण के लिए देश और विदेश में आने -जाने वाले सभी प्रकार के वीजा को प्रतिबंधित कर दिया हैं और देश के सभी एयर पोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के लिए चिकित्सकों को तैयार किया गया हैं।इस प्रकार के ऐतिहासिक सदम उठाने के बाद भी कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा हैं।जिसके चलते देश में कोरोना (कोविड-19)से पहली मौत कर्नाटक के बाद दुसरी मौत दिल्ली में शुक्रवार को हुई हैं।इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने देते हुए बताया कि मृत महिला कोरनावायरस पॉजिटिव थीं. उनके बेटा ने 5 फरवरी से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली की यात्रा की थी और वह 23 फरवरी को भारत लौटा था.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिमी दिल्ली की 68 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार को कोरोनोवायरस की वजह से मौत हुई, महिला सीओवीआईडी-19 (COVID-19) से संक्रमित थी. मंत्रालय के अनुसार, मृत महिला कोरोवायरस से पॉजिटिव व्यक्ति के साथ सीधे संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. मंत्रालय के अनुसार, मृत महिला कोरनावायरस पॉजिटिव थीं. उनके बेटा ने 5 फरवरी से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली की यात्रा की थी और वह 23 फरवरी को भारत लौटा था. इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोनावायरस से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हुई थी. भारत में कोरनावायरस से यह दूसरी मौत है.

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि “उनके बेटे ने अपनी वापसी के एक दिन बाद बुखार और खांसी के लक्षणों के चलते 7 मार्च, 2020 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जांच करवाई थी. प्रोटोकॉल के अनुसार, परिवार की जांच की गई थी और जब से उन्हें और उनकी माँ को बुखार और खांसी हुई थी, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां वृद्ध महिला की मौत हो गई।

नजर डालते हैं, देश में कहा कितने लोग प्रभावित हैं करोरोनावायरस से:

कोरोना वायरस के 89 मामलों में से दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में 1 मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में 1 मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में 1 मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में 1 मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं.



About The Author

Related posts

Leave a Reply