यूपी के गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में महिला नर्सों से छेड़छाड़ा करने वाले पांच जमाती पुलिस की गिरफ्त में

तबलीगी जमात के धार्मिक जलसे में शामिल 2,550 विदेशी नागरिकों पर भारत आने पर लगा 10 साल का प्रतिबंध

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आये विभिन्न देशों के जमातियों में कोरोना संंक्रमण फैल गया था।इन लोगों को मरकज से निकाल कर दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में क्वरेंटीन किया गया।अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मजातियों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुरव्यवहार करने लगे।ऐसा ही एक शिकायत उत्तर पदेश के गाजियाबाद के शहर के एमएमजी अस्पताल में महिला नर्सों के साथ छेड़छाड़ करने की आयी।जिस की शिकायत संबंधित थाने में किया गया।जमातियों की क्वारेंटाइन समय आज समाप्त होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि सभी जमातियों का क्वारंटीन टाइम बुधवार को पूरा हुआ, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार किए गए जमातियों में 4 आकेजीआईटी और 1 आइडियल में भर्ती थे।

और पढ़े:घर लौट रहे मजदूरों से ट्रेन किराया वसूलने से नाराज, सोनिया गाँधी ने अपनी पार्टी प्रदेश इकाइयों से मजदूरों के किराया खर्ज उठाने का दिया आदेश

2 मार्च को एमएमजी अस्पताल में मसूरी से लाए गए 10 जमातियों को रखा गया था। इसमें से 5 पर वहां की नर्सों ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। सीएमएस की शिकायत पर घंटाघर कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी जमातियों को दूसरे सेंटरों को शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस इनका 28 दिन का क्वारंटीन पूरा होने का इंतजार कर रही थी।

17 विदेशी जमाती भी पकड़े गए
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नर्सों से छेड़छाड़ के मामले के अलावा 17 विदेशी जमातियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन्हें अस्थायी जेल में भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में 10 इंडोनेशियाई जमातियों को साहिबाबाद से, 6 नेपाली जमातियों को टीलामोड़ और एक को मुरादनगर से गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply