बिहार पुलिस के एक काम से खुश होकर लोगों ने किया बीच चौराहे पर फूल मालाओं से सम्मान

पटना से सटे विक्रम ने पुलिस के द्वारा उठाए गए कदम से लोग इतना खुश हो कि उन्होंने बीच चौराहों पर फूल मालाओं से पुलिस का सम्मान किया। दरअसल विक्रम में दुकानदार महाकाल और बापजी गैंग के रंगदारी से त्रस्त थे। इन दोनों गैंग ने विक्रम के दुकानदारों के बीच आतंक फैला रखा था । स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बापजी और महाकाल  गैंग द्वारा फोन कर और पर्चा चिपकाकर रंगदारी मांगने से  स्थानीय दुकानदार बहुत परेशान थे। स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी अपराधी बेखौफ होकर रंगदारी वसूली करते थे। गैंग के गुंडे दुकानदारों के पास पहुंचकर मोबाइल के द्वारा जेल में बात कराने की बात करके रंगदारी वसूला करते थे।विक्रम में  दुकानदारों ने तब राहत की सांस ली जब उन्हें पता चला कि बाप जी और महाकाल गैंग के 5 गुंडों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।पुलिस द्वारा लिए गए इस एक्शन से लोग इतने खुश हुए कि उन्होंने बीच चौराहे पर फूल माला पहनाकर पुलिस वालों का जोरदार स्वागत किया।विक्रम के दुकानदार इन गुंडों के रंगदारी मांगने से इतने परेशान थे कि जैसे उन्होंने उनके गिरफ्तारी का समाचार सुना उन्हें देखने के लिए थाने के पास  उमड़ पड़े। अब जाकर वहां के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है, उनका कहना है कि गुंडों की गिरफ्तारी के बाद वहां का माहौल अभी काफी शांत है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply