लाँकडाउन में वजन कम करने व फिट रहने के लिए इन 3 तरीको से करें वाँक

वज़न कम करना हो या फिटनेस को मेनटेन रखना हो, वॉक करने से बेहतर और कुछ नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए जिनको जिम या योगा क्लासेज़ जाने का वक्त नहीं मिल पाता। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना होता है कि सिर्फ चलने से कोई फायदा नहीं होता। अब जब पूरे देश में लॉकडाउन है और लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, तो ऐसे में फिटनेस बनाए रखने के लिए वॉक करने सेअलावा कोई चीज़ नहीं दिख रही है।  

अगर आप भी फिटनेस के लिए वर्कआउट को मिस कर रहे हैं, तो उसकी जगह कुछ देर चलने से भी अच्छा वर्कआउट हो सकता है। यक़ीन नहीं आता, तो हम बता रहे हैं 3 ऐसे तरीके जिनसे आप फिटनेस बरकरार रखने के साथ वज़न भी कम कर सकते हैं।

वॉक का पहला तरीका

सबसे पहले रोज़ 10 हज़ार स्टेप्स चलने का टार्गेट बनाएं। रोज़ाना 10 हज़ार कदम चलना आपके दिल के साथ वज़न के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। जब आपके लिए इस टार्गेट तक पहुंचना आसान हो रहा हो, तो इसे बढ़ाकर 15 हज़ार और फिर 20 हज़ार तक किया जा सकता है। चलते वक्त और बीच में ब्रेक लेकर जम्पिंग जैक्स, स्क्वैट्स या फिर लंजेस कर सकते हैं। 

वॉक का दूसरा तरीका

रोज़ाना कम से कम 30 मिनट वॉक करने का टार्गेट रखें और अपने आपको तेज़ चलने के लिए ज़ोर दें। कुछ देर तेज़ चलने के बाद चाल को धीमा कर लें और फिर तेज़ कर लें।  

वॉक का तीसरा तरीका

हमेशा वॉक शुरू करने से पहले 5-10 सेकेंड जॉगिंग करें। अगर आप काफी समय बाद वॉक शुरू कर रहे हैं, तो शुरुआत 20 मिनट से करें और धीरे-धीरे इसे 30 फिर 40 मिनट तक ले जाएं। 30-40 मिनट वॉक कर आपको काफी पसीना आएगा। 

About The Author

Related posts

Leave a Reply