मजदूर की मौत हथौड़ी में एनएच जाम करके रोते परिजन

1 मजदूर की मौत हथौड़ी में एनएच जाम करके रोते परिजन

 

पितोझिया चौक जोकि हथौड़ी थाना के पास है वहां पे एनएच 77रविवार को एक बुलेरो गाड़ी ने ठोकर मार करके बाइक सवार जिसका नाम है राजकुमार उम्र है 30 साल उनके पुत्र सुरेश कुमार उनका मौत हो गया ।उस बेदर्दी टक्कर से बलोरो ने बाइक को ठोकर मार दिया ।बाइक सवार 1 लड़का जोकि मर चुका था और दूसरा लड़का राहुल कुमार वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है।पितोझिला गाव के लोगों ने उसे 1 निजी अस्पताल में भर्ती कराके, उसके परिवार वाले को फ़ोन कर दिया ,और पीतोझिला चौक पर एनएच चक्का जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। बुलोरो वाले ने दोनों बच्चे को ठोंक दिया 1 बच्चा तो मर गया जिसका नाम सुरेश कुमार था वो तो मर गया लेकिन उसका 1 दोस्त है जिसका नाम राहुल कुमार है, वह बहुत ज्यादा घायल हो गया है ।लोगों ने उसे पकड़ करके निजी अस्पताल में भर्ती कराके उसके परिवार वाले को फ़ोन करके बुलाया और उस जगह पे एनएस जगह पेे चक्का जाम करके बहुत सारा हंगामा कर दिया छक्के को जला भी दिया ।इसके बाद मुआवजे के लिए हंगामा करने लगे और परिवार को अच्छा मुआवजा मिलना चाहिए एसा भी बोला।इतना हंगामा करने के बाद 5 घंटों बाद फिर जाके उसके परिवार वाले को 5 लाख का चेक मिला। हालांकि मांग अन्य मांगों को लेकर लोगों ने बहुत ज्यादा हंगामा तो किया लेकिन उसका कोई रिजल्द नहीं मिला

करीब लोगों ने 7 घंटे तक चक्काजाम किया और हंगामा किया लेकिन फिर बाद में जब पैसा मिला तो सब शांत हो गए। गांववालों ने ये भी बताया है कि कम से कम 7 से 8 घंटा चक्का जाम किया तब मुआवजा मिला। फिर उन्होंने ये जाम और आन्दोलन करना छोड़ दिया। लोगो ने बताया कि सुरेश कुमार अपने पड़ोसी दोस्त राहुल के साथ बाजार गया था, किसी की दवाई लाने के लिए। तभी उसको बलोरो ने ठोंक दिया। उसी क्षण सुरेश कुमार की बेदर्दी से मौत हो गई लेकिन राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया।सुरेश दूसरे प्रदेश में रहकर भी मजदूरी करता था। लोगों का कहना है कि चौक पर शव मुआवजे की मांग के लिए हंगामा कर रहे।फिर पुलिस कम से कम 2 घंटा लेट पहुंची ये देखकर और भी गांववाले गुस्से में आ गए क्योंकि वहां से ब्लूरो वाला भाग गया था डर के मारे लोगों ने पुलिस को सब बात बताई।पुलिस ने इस पर छानबीन करने के लिए कुछ समय मांगा है फिर उसके बाद पुलिस ने छानबीन करने लगे तब तक में परिजन लोग आए और 5 लाख का मुआवजा उनके परिवारवालों को सौंपा ।लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया क्योंकि लोगों का कहना है कि पैसे देने से कुछ नहीं होगा ।पुलिस ने फिर शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब बलोरो के आदमी का पता लगा रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply